Adani-Hindenburg Case: अडानी-हिंडनबर्ग केस में सुप्रीम कोर्ट का आया बड़ा फैसला, जानें क्‍या होंगे इसके मायने

blog-image1

अडानी ग्रुप (Adani Group) और हिंडनबर्ग रिपोर्ट (Hindenburg Report) मामले पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने बुधवार को कहा कि SEBI की जांच रिपोर्ट को गलत नहीं ठहराया जा सकता है. 3 जजों की बेंच ने कहा कि सेबी की जांच उचित है और वह इस मामले की जांच के लिए सही एजेंसी है. सेबी ने अडानी-हिडनबर्ग केस (Adani-Hindenburg Case) पर 24 में से 22 मामले की जांच पूरी कर ली है और अभी भी दो मामले की जांच बची हुई है, जिसे लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सेबी को तीन महीने तक का समय दिया है. इस समय के दौरान सेबी को अडानी के सभी मामलों में जांच पूरी करनी होगी. 

सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद अडानी ग्रुप के मुखिया गौतम अडानी (Gautam Adani) ने कहा कि सत्य की जीत हुई है, सत्‍यमेव जयते. सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर लिखा कि मैं उन लोगों का आभारी हूं जो हमारे साथ खड़े रहे. भारत की विकास राह में हमारा विनम्र योगदान जारी रहेगा, जय हिंद. दूसरी ओर SC के फैसले के बाद अडानी ग्रुप के सभी शेयरों में तूफानी तेजी देखी गई. कुछ शेयर 15 फीसदी तक उछल गए थे. 

leave your comment


Comments (4)


  1. Devraj Singh

    fhdhfj

  2. Devraj Singh

    vdgdv

  3. Devraj Singh

    vxbf cbfb

  4. Devraj Singh

    dhdhdh